नरवाना: सीएम फ्लाइंग ने उझाला गांव के खंड विकास कार्यालय में की रेड कई खामियां मिली
Narwana, Jind | Apr 10, 2024 बुधवार को CM फ्लाइंग द्वारा उझाना गांव में स्थित खंड विकास कार्यालय में रेड की गई। यहां कई प्रकार की खामियां पाई गई। फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि यहां लाल डोरा की रजिस्ट्री व आधार कार्ड से संबंधित कई कार्य लंबे समय से लंबित पड़े थे। जिसकी शिकायत मिल रही थी और इसी के तहत आज कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड चेक किया है। इसके बाद कार्रवाई करेंगे।