बाराचट्टी: सोभ-धनगाई रोड में धरधरी नदी पर बने पुल के किनारे कई गडहे, बना जानलेवा, ग्रामीणों ने मरम्मती की मांग की <nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सोभ-धनगाई सङक मार्ग में धरधरी नदी पर बड़ा बड़ा पुल का किनारा धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो रहा है पुल के किनारे वाले हिस्से पर कई बङे-बङे गडढे है वहीं गड्ढा होने से पुल के ऊपर से नीचे नदी दिखाई पड़ती है वहीं, क्षतिग्रस्त हो रहे पुल के किनारा को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शीघ्र मरम्मती की मांग की है।