भजिया ग्राम में जादू-टोना व अंधविश्वास के शक में पुत्र और मां के साथ हुई मारपीट, थाने में दर्ज हुई एफआईआर
जादू टोना अंधविश्वास के शक में पुत्र और मां के साथ हुई मारपीट थाने में दर्ज हुई एफआईआर मंगलवार को बड़वारा थाना क्षेत्र के भजिया ग्राम निवासी पीड़िता महिला ज्ञान बाई थाने पहुंच कर जानकारी देते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम का ही राजू एवं उसके परिवार के लोग मेरे एवं मेरे पुत्र के साथ अंधविश्वास में पड़कर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की है