नोआमुंडी: ए3एन टैलेंट हंट के झारखंड विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया, छात्राओं को मिला सम्मान
ए3एन टैलेंट हंट के झारखंड विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन ए3एन आईटी सर्विसेज और एबी इंडिया सर्विसेज के सहयोग से गुवा राम नगर समीप एसबीआई बैंक के पीछे सामुदायिक भवन में रविवार शाम 4 बजे भव्य रूप से किया गया।