सोहागपुर: जर्मन कोच बीयर्सडॉर्फ का ‘मिनी ब्राजील’: विचारपुर में खिलाड़ियों के परिवारों से भावपूर्ण संवाद
जर्मनी के प्रतिष्ठित क्लब के कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ ने ‘मिनी ब्राजील’ कहलाने वाले ग्राम विचारपुर पहुंचकर जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके खिलाड़ियों वीरेंद्र बैगा, लक्ष्मी सहीस, सानिया कुंडे आदि के परिवारों से मुलाकात की। अभिभावकों ने भारतीय परंपरा अनुसार हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। कोच ने कहा कि छोटे से गांव के खिलाड़ी देश-विदेश में प्रतिभा दिखाया।