झांसी: झांसी के इलाइट चौराहे पर पूर्व मंत्री ने भैंस के आगे बीन बजाकर बिजली कटौती का जताया विरोध, भाजपा सरकार पर किया हमला
Jhansi, Jhansi | May 24, 2025 झांसी में 15 दिनों से बिजली कटौती हो रही है। लोग बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। शहर में रोज जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही एक प्रदर्शन इलाइट चौराहा पर भी हुआ। इसमें जनता के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य शामिल हुए। उन्होंने बिजली विभाग लिखी हुई तख्ती भैंस गले में बांधी। उसके बाद बीन बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया।