भानपुरा संरक्षा सप्ताह के दाैरान भाेपाल गैस कांड के मृतकों काे श्रंद्धाजलि के लिए एक मिनट का माैन धारण रखा गया। एंव गैस पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। सप्ताह के दाैरान कर्मचारियों ने स्लाेगन, निबंध और पाेस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से संरक्षा जागरूकता फैलाने में याेगदान दिया। अग्निशमन उपकरणाे के उपयोग की जानकारी एंव उनका डिमांस्टेशन किया गया।