संडीला: बालामऊ जंक्शन के रेलवे ट्रॉली हट पर चोरी, चोरों ने कई महत्वपूर्ण उपकरण चुरा लिए
Sandila, Hardoi | Nov 24, 2025 बालामऊ जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों के उपयोग में आने वाले ट्रॉली हट को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास बने इस ट्रॉली हट के तीन कमरों के ताले रातों-रात तोड़ दिए गए। यहां रखे औजार व पथ निरीक्षण से जुड़े उपकरण रेलवे की सुरक्षा और रखरखाव के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं।