मिली जानकारी के अनुसार उमरगांव धान खरीदी केंद्र धान लोड कर ट्रक वापस संग्रहण केन्द्र भोयना धमतरी आ रही थी। इसी बीच सांकरा-नगरी मार्ग पर महानदी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ये हादसा किस वजह से हुई ये अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। बता दें कि ट्रक करीब 720 कट्टा यानी 280 क्विंटल धान भरा हुआ था। जो सड़क में पूरी तरह से बिखर गई।