घरौंडा: डिंगर माजरा रोड पर पैट्रोल पंप के मालिक की आंखों में मिर्च झोंककर स्कूटी ले उडे बदमाश, पुलिस ने की नाकेबंदी
घरौंडा के डिंगर माजरा रोड पर एक पैट्रोल पंप मालिक की आंखों में मिर्च डालकर दो बाइक सवार युवक स्कूटी छीनकर फरार हो गए। गांव बरसत में स्थित अपने पैट्रोल पंप से पीड़ित घर लौट रहा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया और ब्यान लेने के बाद चारों तरफ नाकेबंदी कर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।