डूंगरपुर: विकसित कृषि संकल्प अभियान जारी, कृषि विज्ञान केंद्र ने विश्व दूग्ध दिवस पर इंद्रखेत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर टोंक एवं कृषि विज्ञान केंद्र फलोज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व दूग्ध दिवस पर गांव इंद्रखेत में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। वैज्ञानिकों ने कृषकों को बताया कि आज विश्व में भारत दूग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है तथा वैज्ञानिक विधियों का डेयरी में समावेश कर कृषक डेयरी प्रबंधन कर अधिकतम उत्पादन प्राप्त कर सकते है।