गैरसैण: लोहबा रेंज गैरसैण के विभिन्न जंगलों में लगी हुई है आग, लाखों की वन संपदा जलकर हुई स्वाहा, वन कर्मी जुटे हैंआग बुझाने में
गैरसैण प्रखंड के लोहबा रेंज के कई जंगलों वर्तमान में आग लगी हुई है. आग लगने के कारण से लाखो की वन संपदा जलकर राख हो गई है। हालांकि प्रखंड में वन कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में तेज हवा चलने एवं चट्टानी भूभाग होने के कारण आग पर काबू करना मुश्किल हो रहा है।