चौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा पंडितपुरा निवासी चन्दन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया मैं अपने घर जा रहा था तभी गांव के सुवंश यादव, रामदुलारे, राम प्यारे, उपेन्द्र,विनय, अर्पित यादव पुरानी रंजिश को लेकर हमको अपने घर में खींच ले गए और कमरा बंद कर उक्त सभी लोग मिलकर लाठी व डंडों और अन्य हथियारों से बेरहमी पूर्वक मारने लगे जिससे मेरा हाथ टूट गया।