जगाधरी: शादीपुर में घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा चोरी, पुलिस में शिकायत दर्ज, अज्ञात पर मामला दर्ज
व्यक्ति ने बताया वह फैक्ट्री में ई रिक्शा चलाने का काम करता है। रात को उसने अपने घर के बाहर हर रोज की तरह उसे चार्जिंग पर लगाया था। रात को 1:30 उठा तो दरवाजा खुला पड़ा था और ई रिक्शा चोरी हो चुका था। जिसके बाद उसने किसी शिकायत पुलिस को दी है पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। व्यक्ति की रोजी-रोटी का यही साधन था।