वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को 2 बजे नौतनवा क्षेत्र के बैरिहवा स्थित अमलहवा पुल के पास से खाद की तस्करी करते एक व्यक्ति को साइकिल व खाद समेत हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान रामनाथ निवासी बोगणी जिला रूपंदेही राष्ट्र नेपाल को साइकिल से खाद की तस्करी करते पकड़ा गया।