नागौर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस नागौर से जालौर की ओर जा रही थी।इसी दौरान खींवसर से सवार एक यात्री का ऑनलाइन किराये को लेकर बस कंडक्टर से विवाद हो गया।सोयला बस स्टैंड पहुंचते ही यह विवाद और अधिक गहरा गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किराये को लेकर पहले कहासुनी हुई,जो देखते ही देखते मारपीट मे बदल गई।विवाद के बाद यात्री बस नीचे उतरा और पत्थर उठाकर शीशा तोड़ दिय