थाना अधारताल में शुक्रवार की शाम शिव नारायण वंशकार 42 वर्ष निवासी ग्राम टेमरभीटा ने रिपोट दर्ज कराई है कि वह अपनी बाइक से बुढ़ागर जा रहा था। दाउ मैरिज गाडर्न के पास करोंदा बायपास पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। भीड़ जमा होते देख कार चालक अपनी कार समेत वहां से भाग गया।