दगौरा: तेंघरा पंचायत के सौरा जाने वाली सड़क जर्जर, ग्रामीण परेशान
डगरूआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेंघरा पंचायत के सौरा जाने वाली सड़क जर्जर व गड्ढेनुमा हों जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीण प्रकाश यादव रईस आलम ने प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग किया है।