पिंडवाड़ा: रोहिड़ा जोड़ फली में लेपर्ड का मूवमेंट, एक बछड़े पर किया हमला और किया घायल, वन विभाग को दी गई जानकारी
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के रोहिड़ा जोड़ फली में एक बार फिर लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला लेपर्ड ने एक बछड़े पर किया हमला ग्रामीण नोपाराम।सहित ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग की टीम मौके के लिए हुई रवाना पूर्व में रोहिडा जोड़ फली में लेपर्ड के हमले से एक 13 वर्षीय से बालिका की मौत होगई थी जबकि एक युवक को घायल किया था वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जग