शाजापुर: CM डॉ. मोहन यादव ने मक्सी क्षेत्र में ₹9000 करोड़ की 6 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया
CMमोहन यादव का आज शाजापुर जिले के दौरे पर पहुंचे।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मक्सी क्षेत्र में विकास की गंगा बहाते हुए चहुमुखी विकास के लिए ₹9000करोड़रुपये की6 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास और4फेक्ट्रियो का भूमिपूजन किया,इस अवसर मुख्यमंत्री द्वारा फोरलेन मक्सी मार्ग और मक्सी क्षेत्र शहरी मार्ग का शिलान्यास और सरदार वल्लभभाई पटेल सांदीपनि विद्यालय का उद्घाटन किया