बरियातु: समाजसेवी बबन सिंह ने डाढा, गोनिया व शिबला में 600 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
शुक्रवार को बारियातू प्रखंड के डाढा ग्राम निवासी सह समाजसेवी बबन कुमार सिंह ने बढ़ती ठंड को देखते हुए डाढा ,गोनिया व शिबला मे कैंपकर 600 जरूरतमंदों असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत डाढा पंचायत मुख्यालय से की गई, जहां पंचायत के खोखला बागी , कटाई टोला, रत्ना दाग, रुद, सहित अन्य गांवों से आए 200 जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे।