शुक्रवार को लगभग 3 बजे डलमऊ के पचखरा गांव में फेरी लगाकर सामान बेच रहे एक अधेड़ पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को बचाया। घायल की पहचान सिरताज अली, निवासी मास्टरगंज थाना ऊंचाहार के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।