कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया खेड़ा गांव में सोमवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे तत्काल व्यक्ति को उपचार के लिए रीठी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे।