बलरामपुर: बनकटवा रेंज में तेंदुए के बढ़ते हमलों से वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी, गांवों में लगाए गए टैपिंग कैमरे, जागरूकता अभियान तेज
सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के बनकटवा रेंज क्षेत्र में जंगली जानवरों, विशेषकर तेंदुए के लगातार रिहायशी इलाकों में घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।पालतू जानवरों पर हमले और बच्चों तक पर खतरा बढ़ने के मद्देनज़र वन विभाग जंगल से सटे गांवों में लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है।जंगल और गांवों के बीच जाली लगाए जाने के बावजूद जंगली जानवरों की आवाजाही नही थम रही।