जगाधरी: यमुनानगर के सिविल अस्पताल में पार्किंग की अविवस्था को लेकर पीएमओ डॉक्टर दिव्या मंगला ने किया एक्शन।
यमुनानगर के सिविल हॉस्पिटल में पार्किंग में अव्यवस्थित ढंग से खड़े होने के कारण आपातकालीन मरीजों के लिए एंबुलेंस ले जाने या फिर मरीज के आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। इसी पर आज पीएमओ डॉक्टर दिव्या मंगला के आदेश से वाहनों को यहां से हटाया गया या फिर टायरों की हवा निकाल दी गई। डॉक्टर दिव्या मंगला ने कहा कि आगे ऐसे वाहनों के चालान करवाएं जाएंगे।