लालगंज: लालगंज नगर परिषद में सभापति ने सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल वितरित किए
लालगंज नगर परिषद कार्यालय परिसर में बुधवार को सभापति कंचन कुमार साह ने सैकड़ों जरूरतमंद, गरीब व असहाय महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया। सभापति ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपने निजी कोष से कंबल वितरित किए गए। उन्होंने समाजसेवियों से भी इस तरह की पहल करने की अपील की। कार्यक्रम में कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे और वितरण कार्य में सहयोग किया।