चकरनगर: नगला चौप गाँव के 22 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पूरे गाँव में मातम छाया
थाना क्षेत्र के गाँव नगला चौप निवासी शिवसिंह यादव का 22 वर्षिय पुत्र छोटे यादव को दिल्ली गुणगाँव में सड़क दुर्घटना से मृत्यु हो गई।यह खबर सुनते ही पूरे गाँव में कोहराम मच गया। बता दें कि छोटे यादव दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करता था।शुक्रवार मध्य रात्रि सड़क हादसे में मृत्यु हो गई।शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार शाम पांच 5 बजे तक शव गाँव नहीं आ पाया था।