थाना क्षेत्र टहरौली के बंगरा बंगरी में आज मंगलवार शाम 7 बजे एक बाईक सवार शराब के नशे में होने पर अचानक अपनी पल्सर गाड़ी से संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे गिर पड़ा पास में ही गहरी खाई थी | गनीमत रही कि बाईक सवार गहरी खाई में नहीं गिरा नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था | फिलहाल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल का उपचार कराया फिर उसे गंतव्य तक भेज दिया |