रजौली: दर्दनाक हादसा: सेब से लदा ट्रक झोपड़ी पर पलटा, तीन मवेशियों की सांसें थमीं, गौपालक रो-रोकर बेहाल
Rajauli, Nawada | Nov 27, 2025 नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। कश्मीर से कोलकाता जा रहा सेब से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी पर पलट गया। इस हादसे में गौपालक मुसाफिर यादव की एक गाय और दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बैल बुरी तरह घायल हो गया। सुबह 4 am