राजसमंद: राजसमंद के श्री आमज माता मंदिर रिछेड़ में तथाकथित लोगों ने पुजारी परिवार को मंदिर से बाहर निकाला, धोखेबाजी का आरोप
ओसरा बदला जिसपर नये पुजारी लक्ष्मण सेवक व समस्त पुजारीगण अपने परिवार सहीत सुबह आमज माता मन्दीर गये तो वहा पर भीमसिंह निवासी पावट की मांची. चुनासिंह निवासी नाथेला भीमसिंह निवासी करडो का गुडा, खीमसिंह निवासी उकड वडली. गोपालीसिंह निवासी नाडेवा, विरमसिंह निवासी धोला कि ओड, भैरूसिंह निवासी नाथेला, उदयसिह निवासी चारी डांक भीमसिंह निवासी नाथेला किशनसिंह निवासी।