ग्राम तुमरीसूर एवं गुलालबोड़ी में सामाजिक समरसता एवं परंपरागत आस्था से जुड़ा एक कार्यक्रम संपन्न किया गया।इस दौरान तुमरीसुर के दो परिवारों के सात सदस्य एवं गुलालबोडी के एक परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल तीन परिवारों के 10 लोगों ने इसाई धर्म छोड़कर अपने मूल धर्म में वापसी किए हैं।जिनका समाज के लोगों ने तिलक लगा कर स्वागत किया।