हरदोई: जहानीखेड़ा स्थित पिहानी मोड़ पर सीएनजी गैस से भरे ट्रक में हुआ रिसाव, मची अफरा-तफरी, वीडियो हुआ वायरल
हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएनजी गैस से भरे एक ट्रक में अचानक रिसाव शुरू हो गया। यह घटना जहानीखेड़ा स्थित पिहानी मोड़ पर हुई, जिससे शाहजहांपुर–सीतापुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।