रादौर: जिला पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मेहनत, संघर्ष और समर्पण से ही जीवन में सफलता मिलती है
ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नाचरौन में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय इंटर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में एसपी कमलदीप गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत। जबकि डीएसपी आशीष चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम के सदस्यों को ट्राफी व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।