हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के कदमटोला गांव स्थित सिनोद साहा के किराना दुकान में आग लगने से करीब तीन लाख की सामग्रियों की क्षति हो गई है। इस आग लगी से निकट के दो घर भी आंशिक रूप से जल गया। वर्षो पुरानी लकड़ी व खपरैल से बने दुकान में काफी मात्रा में किराना सामान रखा हुआ था। पीड़ित दुकानदार दुकान को बंद कर पीछे स्थित घर मे चला गया था।