चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तेलो पश्चिमी पंचायत अंतर्गत रविदास टोला निवासी चंद्रिका रविदास के 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार रविदास की रोड दुर्घटना के पश्चात ईलाज के दौरान मौत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार रविदास 2 जनवरी को अपने बीमार ससुर को देखने के लिए घर से हॉस्पिटल पीएमसीएच धनबाद के लिए निकले थे। इसके पहले वह अपनी फुआ घर ठाकुरचक में अपने.....