लंभुआ: लंभुआ में गमगीन माहौल में निकला ताजिया का जुलूस #शाम को कर्बला में किया गया दफन
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ में रविवार को सुबह 11 बजे मोहर्रम की दसवीं पर लंभुआ में गमगीन माहौल में तजियादारों ने ताजिया जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान या हुसैन की याद में करतब दिखाए और उन्हें याद किया। सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे। जुलूस में आए लोगों के लिए जगह-जगह शरबत एवं नाश्ते के स्टाल लगे हुए थे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल लगाया गय