शामली: एसपी रामसेवक गौतम ने कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, शामली कोतवाली के इंचार्ज बने विरेंद्र कसाना
Shamli, Shamli | Apr 10, 2025 गुरूवार की दोपहर करीब 2 बजे मिली जानकारी के मुताबिक एसपी शामली रामसेवक गौतम ने निरीक्षक विरेंद्र कसाना को शामली कोतवाली, निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत को थानाभवन, धर्मेंद्र सिंह को थाना कैराना, संजीव भटनागर को प्रभारी साइबर सैल, निरीक्षक सीमा शर्मा को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना व उपनिरीक्षक समयपाल अत्री को प्रभारी एसओजी नियुक्त किया है।