जगाधरी: कैल गांव में नए कानूनों को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम, पहुंचे जिला उपन्यायवादी जीके टंडन
यमुनानगर के कैल गांव में भारत न्याय सहिंता के बारे में जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया , जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपन्यावादी जीके टंडन पहुंचे । उन्होंने यहां मौजूद लोगों को नए कानून की जानकारी दी। नशे से युवाओं को दूर रहने की प्रती जागरूक किया । छोटी बच्चियों को गुड टच बेड टच के बारे में बताया।