झांसी: दोस्त ने बताया एक्सीडेंट हुआ, झांसी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पोस्टमार्टम में सिर में फंसी मिली बुलेट
दोस्त बोला एक्सीडेंट हुआ,झांसी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,जब पोस्टमार्टम हुआ तो सिर में फंसी मिली बुलेट आपको बतादे झांसी के ग्राम करगुवा का रहने वाला ट्रक चालक की जालौन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। चालक धर्मेंद्र ट्रक लेकर कानपुर देहात से लौट रहा था। जालौन के एट बाइपास पर उसे गोली मार दी गई। साथी ने परिजनों को बताया ट्रक का एक्सीडेंट हो गया।