उचाना: चमेला कॉलोनी में पहुंचे किसान नेताओं ने कहा पूरे देश में होने लगा बीजेपी व उसकी नीतियों का विरोध
Uchana, Jind | Apr 9, 2024 शहर की चमेला कॉलोनी में पहुंचे किसान नेताओं ने कहा कि अब पूरे देश में भाजपा व उसकी गलत नीतियों का विरोध होने लगा है किसानों ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने तानाशाह रवैया अपना कर देश की जनता को दोबारा से गुलाम बनाने की कोशिश की अब जनता में क्रांति आ चुकी हैं और लोकसभा चुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी।