श्योपुर: ऊमरीकलां के ग्रामीणों की भूमि समस्या पर बनेगी समिति, गांधी सेवा आश्रम में आदिवासियों के साथ हुई डीएफओ की बैठक
श्योपुर। शहर के पाली रोड स्थित गांधी आश्रम पर विजयपुर क्षेत्र के उमरीकलां के ग्रामीणों की भूमि सम्बंधि समस्या को लेकर रविवार को शाम 04 बजे डीएफओ कूनो आर थिरूकुरल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें उमरीकलां के प्रभावित आदिवासी परिवारो के साथ समस्या के समाधान को लेकर समिति बनाने की बात की गई।