बिलासपुर शहर के मेन मार्किट निवासी संजीव कुमार ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। व्हाट्सऐप पर ई-चालान आरटीओ ऐप मैसेज के माध्यम से संजीव कुमार से 14 लाख 90 हजार रुपये की राशि शातिरों ने उड़ाई है। शातिरों ने बड़ी ही चुतराई से बैंक में जमा लाखों की एफडीआर को तोडक़र दो बार पांच-पांच लाख और एक बार चार लाख 90 हजार रुपये की राशि बड़ी ही चतुराई के साथ ऑनलाइन ठगी की।