चकरनगर: पूस की सर्दी में कांपी रूह, चकरनगर चौराहे पर लोग अलाव जलाने में लापरवाह, पॉलीथीन से हाथ सेंकते दिखे
तहसील क्षेत्र चकरनगर में प्रशासकों की लापरवाही से पूस माह की कड़ाके की ठंड में भी समूचे तहसील क्षेत्र में एक भी अलाव नहीं जलाए गए। सर्दी से कांपते लोग बचाव के लिए रविवार को एक कस्बा के चौराहे पर कचरे से तापते दिखाई दिए और बिल लाखों रुपये की लकड़ी खरीदने का लगाया जायेगा।रविवार शाम करीब 4 बजे ठंड में कांपते लोग पॉलिथीन से हाथ सेंकते दिखे।