शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का प्रारंभ है। जिसमें जवाहर सहकारी विपणन समिति धान खरीदी केंद्र के शाखा प्रबंधक रामदुलारे पटेल ने बुधवार को शाम 4 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि अबतक 263 किसानो से 15903. कुंटल 60किलो धान खरीदी की जा चुकी है जिसमें 4640 कुंटल परिवहन हुआ है।