सीवन थाना पुलिस द्वारा एक सटोरिए को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्ज़े से 2,240 रुपये नकदी बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, सोसाईटी बैंक सीवन के पास एक व्यक्ति द्वारा सट्टा खाईवाली करने की गुप्त सूचना मिलने पर सीवन थाना पुलिस के एचसी सतीश कुमार की टीम ने दबिश देकर सिवान के सोनू को गिरफ्तार कर लिया।