पीएचई विभाग के दल ने कोडबीकोना में पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लिया
Birsa, Balaghat | Nov 18, 2025 18 नवम्बर को बिरसा विकासखंड के ग्राम कोडबीकोना में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री, लैब तकनीशियन, हैंडपंप तकनीशियन तथा विभाग की टीम द्वारा पेयजल व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण मंगलवार लगभग दोपहर 2 बजे किया गया। इस दौरान बताया गया कि ग्राम में कुल दो टोले स्थित हैं जिसमें मुख्य ग्राम में 15 परिवार तथा लाम्हेरीटोला में 05 परिवार निवास करते है। इन