गोलमुरी-सह-जुगसलाई: भुइयांडीह में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने का विरोध, डीसी ऑफिस तक रैली
भुइयांडीह इलाके में सड़क चौड़ीकरण अभियान के दौरान हाल ही में दर्जनों मकानों के ध्वस्तीकरण के बाद स्थानीय बस्तीवासियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। बिना पूर्व नोटिस घरों को तोड़े जाने के विरोध में शनिवार को लोग अब सड़क पर उतर आए हैं। बस्तीवासियों ने 4 बजे बताया भुइयांडीह पूजा मैदान से जिला मुख्यालय तक एक विशाल प्रदर्शन रैली निकाली गई।