मशरक: हंसापीर गांव में फूस के मकान में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
Mashrakh, Saran | Nov 24, 2025 मशरक के हसापीर गांव में फूसनुमा मकान में आग लगने से लाखों रूपए की संपति जल कर राख हो जानें का मामला सोमवार की सुबह 5 बजें के लगभग सामने आया। पीड़ित नसरूदीन साह ने बताया कि आग किसी के द्वारा लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अचानक आग की लपटें उठने लगी। जब तक लोग पहुंचते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दो। आग से साइकिल, बकरी ,गेहूं, चावल,चौकी,खटिया, बिछावन समेत