जमालपुर: नशे में धुत चालक ने बिजली के पोल में मारी टक्कर, नयागांव बद्दीपाड़ा में अफरातफरी
शराब के नशे में धुत चालक ने बिजली पोल में मारा धक्का, अपरातफरी घटना ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव बद्दीपाड़ा की है ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव बद्दी पाड़ा के समीप रविवार की देर रात्रि उसे समय अफरातफरी मच गई जब बीएसएपी 9 कमांडेंट के पूर्व के आवास के समीप से एक बारात गुजर रही थी। तभी शराब के नशे में धुत टियागो सवार चालक ने अनियंत्रित होकर गाड