कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक रोमांचक और दुर्लभ वन्यजीव नज़ारा देखने को मिला। मशहूर बाघिन MV 3 अपने दो छोटे शावकों के साथ जंगल की सड़क पार करती हुई दिखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आज शनिवार की शाम 5 बजे जमकर वायरल हो रहा है। बाघिन MV 3 ने पहले खुद सड़क पार की और पूरी तरह से रास्ता सुरक्षित किया। इसके बाद उसके नन्हे शावकों ने अपनी माँ का अनुसरण करते ह